Followers

बहुत खतरनाक निकला कोरोना, अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की छीनी जिंदगी

corona-world-update-more-than-2-lakh-corona-positive-patient-dead

फरीदाबाद, कोरोना वायरस बहुत खतरनाक है, लॉक डाउन की वजह से यह भारत में अभी उतना खतरा नहीं बन पाया है लेकिन अमेरिका, इटली, स्पेन, जर्मनी, फ़्रांस, ईरान, चीन आदि देशों में कोरोना ने कोहराम मचा दिया है, सिर्फ अमेरिका में 53 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और अगर पूरे विश्व की बात करें तो अब तक 201,083 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

कोरोना ने अमेरिका में सबसे अधिक कोहराम मचा दिया है, अमेरिका में 944,805 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है और 53,194 लोगों की मौत हुई है, अमेरिका में 110,715 लोग ठीक भी हो चुके हैं. लेकिन मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है.

इसी तरह से कोरोना ने इटली, स्पेन, फ़्रांस, जर्मनी यूके, तुर्की, चीन और ईरान में भी जमकर कोहराम मचाया है और लाखों लोगों की मौत हुई है. 

अगर भारत की बात करें तो अब तक लगभग 25 हजार लोगों को कोरोना हुआ है और करीब 779 लोगों की मौत हुई है. भारत में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है लेकिन सरकार मरीजों को तेजी से ठीक भी कर रही है, अब तक 5209 मरीज ठीक हो चुके हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: