फरीदाबाद: एनआईटी फरीदाबाद में दौलत राम धर्मशाला के सामने बैंक ऑफ इंडिया के सामने खड़ी कैश वैन से लाखों रुपए नकदी की लूट हो गई है. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक आरोपियों के बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है.
यह वारदात दिनदहाड़े हुई है. ऐसा बताया जा रहा है कि बैंक ऑफ इंडिया के सामने कैश वैन खड़ी थी और सुरक्षा गार्ड भी कैश वैन के पास था तभी एक लुटेरा झूठ बोलकर सुरक्षाकर्मी को मैनेजर के पास भेज दिया और दूसरे ने ड्राइवर को बातों में उलझा लिया और देखते ही देखते कैश से भरा बक्सा लेकर अन्य आरोपी फरार हो गए. कुछ लोग बता रहे हैं कि ₹7500000 की लूट हुई है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
तुरंत इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है. मौके पर कोतवाली थाना एसएचओ और एसीपी ने पहुंचकर कार्यवाही शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है.
Post A Comment:
0 comments: