Followers

पैसे नहीं हैं तो कोई बात नही, फरीदाबाद में खुल गया फ्री OPD क्लिनिक, मंत्री KPG ने किया उद्घाटन

free-opd-clinic-in-greater-faridabad-arsh-hospital-agrawal-vaishya-parivar

फरीदाबाद, 15 मार्च: सरकारी अस्पतालों में भी इलाज की सुविधा है लेकिन वहां पर इतनी भीड़ होती है कि आम लोग वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। प्राइवेट हॉस्पिटल में OPD के लिए 300 से 1000 रुपये तक एक ही बार में फीस ली जाती है इसलिए आम आदमी प्राइवेट अस्पतालों में भी जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।

फरीदाबाद में आज एक फ्री OPD क्लिनिक खोला गया है जहाँ पर प्राइवेट अस्पतालों जैसी OPD की सुविधा फ्री में मिलेगी। मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रिबन काटकर सेक्टर 87 ग्रेटर फरीदाबाद में इस क्लिनिक का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला भी पहुंचे।

यह OPD क्लिनिक अग्रवाल वैश्य परिवार और अर्श हॉस्पिटल के द्वारा चांदी वालों का बाग के सामने, श्रद्धा मंदिर पब्लिक स्कूल के सामने, सेक्टर-87 में खोला गया है.

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रिबन काट के ओपीडी क्लीनिक का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा की अग्रवाल समाज की समाज के प्रति सेवा करने की परंपरा सदियों पुरानी है। चाहे प्याऊ खुलवाना हो चाहे धर्मशाला बनवानी हो या फिर अस्पताल बनवाने हो अग्रवाल समाज में हमेशा सेवा भाव रहा है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा से समाज सेवा करने में अग्रणी रहा है। मैं भी इस क्लीनिक द्वारा समाज के सभी वर्गों का इलाज करने के लिए साधुवाद देता हूं और आश्वासन देता हूं। कि जो भी मदद मैं कर सकता हूं उसके लिए मैं हमेशा तैयार रहूंगा। इस अवसर पर अग्रवाल समाज के फरीदाबाद विधानसभा से कांग्रेस के टिकट पर चुना लड़ चुके लखन सिंगला ने इस ओपीडी सुविधा को समाज के सभी वर्गों के लिए ऑक्सीजन बताया। पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने भी मंच से संबोधित करते हुए ओपीडी क्लीनिक के शुभारंभ को ग्रेटर फरीदाबाद निवासियों के लिए एक बड़ी सौगात बताया। उन्होंने कहा जहां एक बार मरीज को डॉक्टर के पास चेकअप कराने के लिए 300 से ₹500 देने पड़ते हैं। वही इस क्लीनिक में यह सुविधा बिल्कुल फ्री मिलेगी इसके लिए मैं अग्रवाल वैश्य परिवार और इसके दानदाताओं को धन्यवाद देता हूं। तिगांव विधानसभा से विधायक श्री राजेश नागर जी ने इस ओपीडी क्लीनिक को खोलने के लिए राकेश गर्ग एवं श्री लोकेश गर्ग और उनकी समस्त टीम को शुभकामनाएं दी। 

इस अवसर पर अग्रवाल वैश्य परिवार ग्रेटर फरीदाबाद के प्रधान राकेश गर्ग ने मंच संचालन करते हुए अपील की जिन भी लोगों के पास घर पर अतिरिक्त दवाइयां बच जाती हैं। कृपया करके वह यहां पर उनको जमा कराएं जिससे कि वह किसी जरूरतमंद के काम आ सके उन्होंने अर्श हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर लोकेश गर्ग का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके व सर्व समाज के सहयोग से ही वह इस ओपीडी क्लीनिक का शुभारंभ कर पाए हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन की भी यही नीति रही थी कि ₹1 और एक ईट सभी के द्वारा उनके नगर में आने वालों को दी जाए। जिससे कि वह अपना भरण-पोषण कर सकें हम भी उसी नीति का अनुसरण करते हुए महाराजा अग्रसेन के सिद्धांतों पर चलते हुए इस ओपीडी क्लीनिक के द्वारा समाज के सभी वर्गों की सेवा करना चाहते हैं। 

इस ओपीडी क्लीनिक में मरीजों को सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधा फ्री में मिलेगी सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टर मरीजों को मुफ्त में जांच करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से अग्रवाल वैश्य परिवार के संरक्षक महेश मित्तल, महासचिव सुरेंद्र गुप्ता, उपप्रधान भगवत मंगला, उप प्रधान रमन गर्ग, सचिव पवन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विनीत सिंगला, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, सदस्य राकेश अग्रवाल तेल मिल वाले सदस्य शीतल जैन, सेवाराम गुप्ता, सुरेश चंद्र अग्रवाल, अर्श हॉस्पिटल डायरेक्टर प्रिया अग्रवाल एवं अभिषेक गोयल, शेखर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी संजय गुप्ता के अलावा जेजू ठाकुर व सर्व समाज के सैकड़ों लोग इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी रहे।


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad Naharpar

Faridabad News

Post A Comment:

1 comments: