Followers

मार्केट और मॉल बंदी की आहट से लोगों ने खरीद कर रखे जरूरत का राशन और अन्य जरूरी सामान

faridabad-public-bought-rashan-other-things-advance-corona-virus

फरीदाबाद, 19 मार्च: गुरुग्राम में कल सुपरमार्केट, मॉल और अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों को बंद करने के आदेश दिए गए जिसके बाद फरीदाबाद की जनता को लगा कि फरीदाबाद के लिए भी जल्द ऐसे ही आदेश दिए जाएंगे इसलिए कल शाम से ही शहर के स्टोरों/किराना दुकानों में भीड़ लग गयी.

लोग जल्द से जल्द फ़ूड स्टोर में जरूरत का राशन पानी खरीदने के लिए टूट पड़े, अधिकतर दुकानों पर राशन और अन्य दैनिक जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए लाइन लग गयी.

कुछ लोगों को लगा कि सब्जी मंडी भी बंद होने वाली है इसलिए मंडी में भी सब्जियां खरीदने के लिए भीड़ लग गयी. अब लोगों ने सोच लिया है कि कुछ दिन घर में ही रहकर कोरोना से जंग लड़ेंगे और बाहर कम ही निकलेंगे। इसीलिए जरूरत का राशन पानी खरीदकर रख लिया गया.

कोरोना वायरस को पहले मजाक समझा गया लेकिन अब जनता भी जागरूक हो गयी है, लोगों को पता चल चुका है कि यह वायरस खतरनाक है और सावधान रहकर ही इससे बचा जा सकता है, इटली, स्पेन, ईरान, चीन जैसे देशों में बहुत बुरी स्थिति है लेकिन भारत में अभी यह वायरस दूसरे चरण में है. अगर सब लोग सावधान रहें और साफ़ सफाई रखें, विदेश से आने जाने वालों से दूरी बनाकर रखें तो वायरस के इन्फेक्शन को रोका जा सकता है लेकिन पैनिक होने से बचें और उतना ही सामान खरीदें जितनी जरूरत हो.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: