नई दिल्ली, 19 मार्च: दिल्ली में अब स्कूल पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं, छात्रों के अलावा टीचर, स्कूल मालिक और स्टाफ के लिए भी सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए हैं, टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ अपने घर से परीक्षाओं के मूल्यांकन एक कार्य करेंगे।
कोरोना वायरस के इन्फेक्शन को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने कई कदम उठाये हैं, सबसे पहले कोरोना को महामारी घोषित किया गया और उसके बाद स्कूल, कॉलेज, सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भीड़ कम करने के लिए कई आदेश दिए गए. प्राइवेट ऑफिस मालिकों से भी कहा गया है कि अपने कर्मचारियों और अधिकारियों को उनके घर पर बिठाकर काम कराएं और ऑफिस ना बुलाएं।In view of #Coronavirus, all schools will remain closed for all the students, Heads of Schools, teaching and non-teaching staff from 19th March to 31st March. Evaluation work of annual exams are to be carried by concerned teachers from their homes: Government of Delhi pic.twitter.com/GodtzgzDFf— ANI (@ANI) March 19, 2020
Post A Comment:
0 comments: