फरीदाबाद, 19 मार्च: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार भीड़ भाड़ वाले स्थानों को बंद कर रही है, इसी क्रम में हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने अपनी सब्जी मंडी और किसान बाजारों को 31 मार्च तक बंद करने के आदेश दिए हैं हालाँकि फरीदाबाद शहर की डबुआ सब्जी मंडी और राज्य की अन्य बड़ी सब्जी मंडियां खुली रहेंगी। कुछ लोगों ने डबुआ सब्जी मंडी को भी बंद किये जाने की सूचना फैलाई है लेकिन मंडी के अधिकारी ने बताया कि डबुआ सब्जी मंडी खुली रहेगी और यहाँ पर जनता को पहले की तरह सब्जियां मिलती रहेगी।
हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने सभी सचिव एवं कार्यकारी अधिकारीयों को जारी किये गए आदेश में लिखा है - आपको लिखा जाता है कि राज्य में किसान बाजार, अपनी सब्जी मंडी लगाई जाती है, जैसा कि आपको पता है कि आजकल कोरोना वायरस की वजह से सभी जगह भीड़ भाड़ कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं अतः आपको भी निर्देश दिए जाते हैं कि जहाँ जहाँ भी किसान बाजार या अपनी सब्जी मंडी लगाई जाती है उन सभी को दिनांक 31 मार्च 2020 तक बंद किया जाय.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डबुआ सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह सुनकर लोग कल शाम से ही सब्जियां खरीदने के लिए परेशान हैं लेकिन इसमें परेशान होने की जरूरत नहीं है. डबुआ सब्जी मंडी विल्कुल भी बंद नहीं होगी।
Post A Comment:
0 comments: