फरीदाबाद, 1 मार्च: कुछ देर पहले बदरपुर बॉर्डर और पल्ला क्षेत्र में उपद्रव की अफवाह फ़ैली जो जंगल में आग की तरह फैलने लगी लेकिन फरीदाबाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए अफवाहों का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें सेक्टर 37 और पल्ला की तरफ दौड़ पड़ीं लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला, पुलिस इसे अफवाह बता रही है.
Faridabad Police का जनता के नाम संदेश
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि फरीदाबाद में पूरी तरह शांति है। कहीं पर कोई टेंशन नहीं है यह केवल एक अफवाह मात्र थी। जिसके चलते लोगों ने दुकाने वगैरह बंद करके इधर उधर जाने लगे।
पुलिस अलर्ट है, मुस्तैद है। कहीं पर किसी तरह की कोई गड़बड़ नहीं है। अफवाहों पर ध्यान ना दें। अफवाहें ना फैलाएं, ना फैलने दें ।
अफवाहों से भाईचारे का नुकसान हो सकता है। हमें एक जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करके अपना भाईचारा कायम रखते हुए फरीदाबाद को सुरक्षित रखना है।
शरारती तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर बनाए रखे हुए हैं।
पुलिस आयुक्त महोदय पल-पल की खबर ले रहे हैं। सभी थाना प्रबंधक अपनी पुलिस के साथ अपने इलाके में मौजूद हैं। सभी जगह से शांति की रिपोर्ट आई है हमारे पास। सुबे सिंह PRO
Faridabad Police का जनता के नाम संदेश
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि फरीदाबाद में पूरी तरह शांति है। कहीं पर कोई टेंशन नहीं है यह केवल एक अफवाह मात्र थी। जिसके चलते लोगों ने दुकाने वगैरह बंद करके इधर उधर जाने लगे।
पुलिस अलर्ट है, मुस्तैद है। कहीं पर किसी तरह की कोई गड़बड़ नहीं है। अफवाहों पर ध्यान ना दें। अफवाहें ना फैलाएं, ना फैलने दें ।
अफवाहों से भाईचारे का नुकसान हो सकता है। हमें एक जिम्मेदार नागरिक की तरह व्यवहार करके अपना भाईचारा कायम रखते हुए फरीदाबाद को सुरक्षित रखना है।
शरारती तत्वों से पुलिस सख्ती से निपटेगी और अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर बनाए रखे हुए हैं।
पुलिस आयुक्त महोदय पल-पल की खबर ले रहे हैं। सभी थाना प्रबंधक अपनी पुलिस के साथ अपने इलाके में मौजूद हैं। सभी जगह से शांति की रिपोर्ट आई है हमारे पास। सुबे सिंह PRO
पुलिस ने कहा है कि लोग ना तो अफवाह फैलाएं और ना ही अफवाहों पर ध्यान दें, हालात पूरी तरह से सामान्य है, पुलिस पूरी तरह से सतर्क है.
आपको बता दें कि इन अफवाहों ने दिल्ली पुलिस को भी टेंशन में डाल दिया, कई मेट्रो स्टेशन कुछ देर के लिए बंद कर दिए गए लेकिन इन अफवाहों की जांच पड़ताल के बाद सभी मेट्रो स्टेशन के गेट फिर से खोल दिए गए हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 900 से अधिक लोग गिरफ्तार किये गए हैं, 42 से अधिक लोगों पर आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है, करीब 42 लोगों की मौत हुई है और 150 से अधिक लोग घायल हैं. पुलिस ने अब हालत पर नियंत्रण कर लिया है. दिल्ली और एनसीआर के लोगों से शान्ति से रहने और अफवाहों में ना पड़ने की अपील की गयी है.
Post A Comment:
0 comments: