फरीदाबाद, 28 मार्च: हरियाणा राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण की लेटेस्ट अपडेट आ गयी है, यह जानकारी हरियाणा सरकार स्वास्थय विभाग की तरफ से दी गयी है.
आज की रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा में कोरोना का एक भी मरीज नहीं बढ़ा है, कुल मरीजों की संख्या 19 ही है, फरीदाबाद में भी सिर्फ दो मामले हैं जिसमें से एक मरीज के ठीक होने की बात की जा रही है लेकिन यह उसके फाइनल टेस्ट रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। कुछ लोगों ने एक नए मरीज मिलने की अफवाहें फैलाई हैं लेकिन ना ही हरियाणा स्वास्थय विभग ने इसकी पुष्टि की है और ना ही हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं.
इसके अलावा हरियाणा में इस वक्त 11877 लोग सरकारी की निगरानी में हैं जो विदेश से आये हैं, 184 लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं, 573 लोगों के सैम्पल टेस्ट के लिए भेजे गए जिसमें से 430 के निगेटिव आये हैं और 126 की रिपोर्ट का इन्तजार है, 19 लोगों का टेस्ट पॉजिटिव आया है.
Post A Comment:
0 comments: