Followers

फरीदाबाद डबुआ सब्जी मंडी के गेट की गन्दगी पर नहीं पड़ती अधिकारियों की नजर

faridabad-dabua-sabji-mandi-gate-dirty-water-people-in-problem

फरीदाबाद, 31 मार्च: कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉक डाउन है लेकिन नगर निगम का काम जारी है और साफ़ सफाई की उचित व्यवस्था जारी रहने का आदेश दिया गया है उसके बावजूद भी डबुआ सब्जी मंडी के एक गेट पर गन्दा पानी जमा हुआ है.

करीब एक महीनें से यह समस्या है लेकिन इसपर ना तो मंडी के अधिकारियों की नजर जा रही है और ना ही प्रशासनिक अधिकारी कोई एक्शन ले रहे हैं.

कई बार देखने में आता है कि रेहड़ी वाले गंदे पानी में चलकर जाते हैं और उनके कपडे भी ख़राब हो जाते हैं, नगर निगम कमिश्नर से लोगों ने अपील की है कि यहाँ पर साफ़ सफाई कराएं और गंदे पानी को हटवाएं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: