Followers

फरीदाबाद में और बढ़ी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या, पढ़िए आज की ताजा रिपोर्ट

faridabad-corona-virus-infection-update-report-31-march-2020

फरीदाबाद, 31 मार्च: लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हो रही है, फरीदाबाद में आज एक और संक्रमित मरीज के बारे में पता चला है, उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

फरीदाबाद में अब तक पांच कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं और एक मरीज ठीक भी हो चुका है, एक्टिव मरीजों की संख्या 4 है जिनका कई अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है, अभी तक चारों मरीज स्टेबल हैं अरु उनके लिंक की पहचान करके उन्हें क्वारंटाइन किया गया है.

फरीदाबाद में अब तक 84 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया जा चूका है जिसमें से 69 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, 5 लोगों की पॉजिटिव आयी है और 10 लोगों की रिपोर्ट का अभी तक इंतजार है.

फरीदाबाद में इस वक्त 742 लोग निगरानी में हैं, ऐसे लोगों को 28 दिनों के लिए उनके घरों में क्वारंटाइन करके रखा जाता है ताकि कोरोना के लक्षण दिखने पर इनका टेस्ट कराया जा सके. इन्हें कोरोना मरीज नहीं माना जाता सिर्फ एहतियातन इन्हें आइसोलेशन में रखा जाता है.


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: