Followers

कोरोना से और तेज हुई मौतों की रफ़्तार, अब तक मरे 32,155, देखिये, वर्ल्ड की अपडेट

corona-virus-world-update-total-32155-people-dead-latest-news

नई दिल्ली, 29 मार्च: कोरोना  महामारी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, पूरी दुनिया में अब तक 32155 लोगों की मौत हुई और मौत की रफ़्तार भी बढ़ती जा रही है, पिछले एक हप्ते से रोजाना 2 - 3 हजार लोगों की मौत हुई है और 25,426 लोग बहुत क्रिटिकल हैं.

अगर कुल संक्रमण की बात करें तो अब तक दुनिया में 683,694 लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है और 146,396 मरीज पूरी तरह से ठीक हुए हैं.

कोरोना महामारी से इटली में सबसे अधिक 10,023 लोगो की मौत हुई है, कुल 92,472 संक्रमित मरीज हैं. संक्रमित मरीजों में अमेरिका इस वक्त नंबर वन चल रहा है, वहां पर 123,828 संक्रमित मरीज हैं जबकि  2,231 लोगों की मौत हुई है, पिछले दो तीन दिन में अमेरिका में भी तेजी से मौतें शुरू हो गयी हैं.

कोरोना वायरस का जनक चीन तीसरे नंबर पर पहुँच गया है, वहां पर 81,439 को कोरोना हुआ, 3,300 की मौत हुई और 75,448 लोग ठीक हो गए.

चौथे नंबर पर स्पेन है जहाँ पर 78,797 संक्रमित मरीज हैं, 6,528 लोगों की मौत हुई है और 14,709 लोग ठीक हो गए हैं. स्पेन की राजकुमारी की भी कोरोना से मौत हो गयी.

अगर भारत की बात करें तो अब तक 987 लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ, 87 लोग ठीक हुए हैं और 25 लोगो की मौत हुई है, वर्तमान में 875 मरीज हैं और रोजाना 50 - 70 नए संक्रमण हो रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

India News

Post A Comment:

0 comments: