इस्लामाबाद, 14 मार्च: पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है. पाकिस्तान सरकार की चिंता बढ़ गई है क्योंकि ईरान बॉर्डर पाकिस्तान से जुड़ा हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 30 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और रोजाना चार पांच नए मामले सामने आ रहे हैं.
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में सबसे अधिक मामले कराची शहर में सामने आये हैं. वहां 16 मरीजों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है.
इसके अलावा पांच मामले गिलगिट बाल्टिस्टिस्तान में पाए गए हैं. हैदराबाद और क्वेटा में भी एक एक मामले सामने आये हैं. सात अन्य मामले तफ्तान बॉर्डर से सामने आये हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि चीन के बाद ईरान में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं, ईरान में अब तक 1000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. पाकिस्तान और ईरान का बॉर्डर जुड़ा हुआ है इसलिए पाकिस्तान में कोरोना का खतरा सबसे अधिक है. इसीलिए पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ गयी हैं. तफ़्तान बॉर्डर जहाँ पर 7 मामले सामने आये हैं वो ईरान से जुड़ा हुआ है.
Post A Comment:
0 comments: