फरीदाबाद, 14 मार्च: फरीदाबाद सेक्टर-4 के रहने वाले वरिष्ठ नागरिक 60 वर्षीय अमरनाथ सिंह अपने घर से गायब हो गए हैं, परिवार वाले ढूंढ ढूंढ कर परेशान हैं और सोशल मीडिया पर मदद की अपील की है.
अमरनाथ सिंह सेक्टर-4 के मकान नंबर 60/4R के रहने वाले हैं. उनका हुलिया - रंग गोरा, गोल चेहरा, सर पर स्लेटी रंग की टोपी, स्लेटी रंग की जैकेट, नीली रंग की लुंगी, पैरों में जुराब और सैंडल है, उनका कद 5.6 फ़ीट है.
इस मामले में सेक्टर-7 थाने में, IPC 346 के तहत दिनांक 8 मार्च 2020 को FIR नंबर 156 दर्ज की गयी थी लेकिन अभी तक अमरनाथ सिंह का सुराग नहीं मिला है.
अगर किसी को भी अमरनाथ सिंह दिखाई दें तो इन नंबरों पर संपर्क करें - 9711258716, 9891063366, 9911887677, 9990371377.
पुलिस थाना सेक्टर-7, पुलिस चौकी सेक्टर-8 में भी संपर्क किया जा सकता है: 9468166035, 9582200328, 9582200134
Post A Comment:
0 comments: