फरीदाबाद, 29 फ़रवरी: फरीदाबाद के लिए आज का दिन बहुत अहम् है क्योंकि फरीदाबाद के सांसद और मोदी सरकार में सामाजिक न्याय और अधिकारिता केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्जर के मंत्रालय ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज प्रयागराज में आयोजित दिव्यांग महाकुंभ में एक साथ 26,791 दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सामाजिक न्याय और अधिकारिता केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्जर, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद भी किया.
बन गए कई रिकॉर्ड
- 360 से ज्यादा लाभार्थियों ने एक साथ व्हीलचेयर चलाई।
- विश्व की सबसे लंबी ट्राइसिकिल की परेड हुई, जिसमें 295 लाभार्थी शामिल हुए।
- 2000 लाभार्थियों को सांकेतिक भाषा पाठ करने के उपकरण वितरण का रिकॉर्ड बना।
- 12 घंटे में सर्वाधिक ट्राइसिकिल वितरण करने का रिकॉर्ड भी मोदी की मौजूदगी में बना।
- वॉकर्स की सबसे लंबी परेड हुई। इसका भी अब तक कोई रिकॉर्ड नहीं था।
8 घंटे में सर्वाधिक 4900 से ज्यादा कान की मशीनें फिट करने का भी रिकॉर्ड बना। इससे पहले ये रिकॉर्ड स्टारकी फाउंडेशन के नाम था।
वितरित किए गए ये उपकरण
समारोह में 847 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 3949 ट्राईसाइकिल, 3725 व्हीलचेयर, 5206 वैशाखी, 15103 वाकिंग स्टिक, 1735 ट्र्राइपॉड, 850 वॉकर, 5816 चश्मा, 4950 कृत्रिम दांत, 659 स्मार्ट केन, 29 स्मार्ट फोन, एक टेबलेट,11383 कान की मशीन, 229 रोलेटर, 924 कृत्रिम हाथ-पैर वितरित किए गए।
Post A Comment:
0 comments: