Followers

न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर कूद फांदकर जाने में हुई परेशानी तो लोहे की ग्रिलों को किया धराशायी

new-town-railway-station-lohe-ki-gril-ko-public-ne-toda-news

फरीदबाद, 21 फ़रवरी: सरकार और रेलवे विभाग महान है तो जनता उनसे भी अधिक महान है. रेलवे विभाग ने न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए बिना पुल की व्यवस्था किये पटरियों के दोनों तरफ लोहे की ग्रिल लगा दी, स्टेशन पर जाने के लिए कोई और रास्ता ना होने की वजह से जनता को कूद फांदकर स्टेशन पर जाना पड़ता था, जब लोगों को ज्यादा ही परेशानी होने लगी तो लोहे की ग्रिलों को धराशायी कर दिया गया. सिर्फ तीन दिनों में लोहे की ग्रिलें जमीन पर बिछा दी गयीं, अगर रेलवे विभाग ने इसे सही से जमीन में गाड़ा होता तो इनका ये हाल ना होता लेकिन रेलवे विभाग ने भी सिर्फ दिखावा किया था.

आपको बता दें कि न्यू टाउन रेलवे स्टेशन पर आये दिन ट्रेन दुर्घटना में लोगों की जान जाती रहती है, यहाँ पर NIT की तरफ से रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए पटरियों पर से होकर जाना पड़ता है, कई लोग इस तरफ से साइकिल, मोटरसाइकिल और साईकिल रिक्शा लेकर भी स्टेशन पर जाने की कोशिश करते हैं जिसकी वजह से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है और पैदल राहगीरों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है.

18 फ़रवरी को रेलवे विभाग ने अब पटरियों के दोनों तरफ लोहे की जालियां लगा दी और सिर्फ एक ही आदमी के निकलने की जगह छोड़ी जबकि यहाँ से एक ही बार में सैकड़ों लोग ट्रैन से उतरते हैं.

रेलवे विभाग को पहले बाहर से एक पुल बनाना चाहिए ताकि जनता पुल के माध्यम से सीधा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर उतरे और उसके बाद पटरियों के दोनों तरफ लोहे की ग्रिल लगानी चाहिए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: