Followers

CP से मिले जवाहर कॉलोनी के व्यापारी, बढ़ती लूट और स्नैचिंग की घटनाओं से दुकानदार परेशान

jawahar-colony-vyapari-meet-faridabad-cp-kk-rao-against-loot-cases

फरीदाबाद: फरीदाबाद NIT विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जवाहर कॉलोनी क्षेत्र के व्यापारी इन दिनों बहुत परेशान हैं, यहाँ चोरी, लूट और झपटमारी की घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही होने में या तो बहुत देरी लगती है या गिरफ्तारी ही नहीं हो पाती, कुछ दिनों पहले शर्मा ग्रुप के नाम से ऑनलाइन सर्विस देने का काम करने वाले नितिन शर्मा की दुकान में घुसकर हथियार के दमपर डकैती हुई लेकिन सारन थाना पुलिस अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं कर पायी इसलिए अब इस मामले को क्राइम ब्रांच में ट्रांसफर करने की मांग की गयी है, आज इसी सिलसिले में व्यापारी मंडल के लोग पुलिस कमिश्नर से मिले।

सीपी को दिए लेटर में लिखा गया है - हम जवाहर कॉलोनी मार्किट एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य और समस्त व्यापारी आपने अनुरोध करते हैं कि प्रतिदिन होने वाली चोरी और खासकर 29 जनवरी 2020 समय रात्रि 9.30 से 10 बजे के बीच तीन अज्ञात लोगों ने मेन रोड सारन पर शर्मा ग्रुप की दुकान के अंदर घुसकर सरेआम कट्टा दिखाकर 50 हजार रुपये और कुछ जरूरी कागजात थे उन्हें लूट लिए गए.

इस वारदात से पहले भी एक सप्ताह के अंदर ही कई दुकानों के शटर तोड़कर वहां से नकदी भी ले गए और मेन रोड पर छीना झपटी की वारदातें भी हुई हैं जिनकी FIR भी दर्ज है.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि जल्द से जल्द इन वारदातों को सुलझाया जाए और 29 जनवरी 2020 को जो डकैती हुई है उन डकैतों की कई जगह CCTV फुटेज भी आयी है, उस पर भी गौर किया जाय और उस फाइल को एवं चोरी की अन्य वारदातों को क्राइम ब्रांच को सौंपा जाय और इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाय.

faridabad-jawahar-colony-crime-news
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: