Followers

ग्रेटर फ़रीदाबाद की ओज़ोन पार्क सोसायटी में 69 वर्षीय बुजुर्ग पर हमला, खेड़ीपुल थाने में शिकायत

greater-faridabad-ozone-park-society-attack-on-rk-gupta-69-year

फरीदाबाद: ग्रेटर फरीदबाद की ओजोन पार्क सोसाइटी में आरके गुप्ता नामक एक वरिष्ठ नागरिक पर जानलेवा हमला किया गया है। इस मामले में खेड़ी पुल थाने में शिकायत दी गई है।

इस मामले में आरोपी डॉक्टर एसएस खटाना उर्फ खटाना उर्फ़ सुग्रीव सिंह के खिलाफ पहले भी फर्जी डिग्री और फर्जी क्लीनिक चलाने के मामले में धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज है। उसकी क्लीनिक में रेड भी डाली गई थी जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने मुकदमा (0017) दर्ज करवाया था।

खेड़ी पुल थाने में दी गई शिकायत के अनुसार आरोपी सुग्रीव सिंह ने। ओजोन पार्क सोसाइटी में रहने वाले 69 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक आर के गुप्ता पर कल 8 फरवरी 2020 को रात लगभग 10:00 बजे। हमला किया। इस वारदात में उनका पूरा परिवार शामिल था।

आरोपी डॉक्टर के खिलाफ 16/1/20 को ही खेड़ी थाने में FIR Number 0017 दर्ज की गयी u/s 336 & 420 of IPC व Indian Medical council Act 1956 की धारा 15(2) व 15(3) व Drugs and Cosmetics Act 1940  की धारा 18 A व 18 C मे मुक़दमा दर्ज है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: