Followers

नीमका गाँव निवासी संदीप नागर मोबाइल टॉवर से परेशान, CM विंडो में शिकायत देकर टॉवर हटाने की मांग

faridabad-nimla-village-sandeep-nagar-complaint-against-mobile-tower

फरीदाबाद: नीमका गाँव के निवासी संदीप नागरा ने टॉवर के खिलाफ CM विंडो में शिकयत की है और टॉवर हटाने की मांग की है.

संदीप नागर ने शिकायत में लिखा - मैं नीमका गाँव, सेक्टर-72, मकान नंबर 113 का निवासी हूँ, मेरे घर के पीछे INDUS कंपनी का टॉवर लगा हुआ है जिसकी वजह से मेरे परिवार के सदस्य बीमार रहते हैं तथा बच्चों की सेहत पर भी इसका बुरा असर पड़ता है और उनका शारीरिक विकास रुक गया है. जिनकी टेक्नीशियन वायरस की वजह से परेशानी हो रही है.

शिकायत में मांग की गयी है कि टॉवर को हटाया जाय ताकि मैं और मेरा परिवार बीमारियों से बच सकें।

nimka-village-tower

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: