फरीदाबाद, 17 फ़रवरी: सीवर होल के खिलाफ हमने अभियान शुरु किया है इसलिए फरीदाबाद की जनता जहाँ भी सीवर होल को खुला देखती है हमारे पास फोटो खींचकर भेजती है, हमारे पास एक फोटो सेक्टर 16 सागर सिनेमा रोड से आयी है जहाँ पर सीवर का होल खुला है और ढक्कन गायब है.
देखते पर ऐसा लगता है कि यह ढक्कन काफी दिनों से खुला है इसलिए यह होल तुरंत ढका जाना चाहिए ताकि किसी के साथ दुर्घटना ना हो, कई बार ढक्कनों की वजह से बड़े बड़े एक्सीडेंट हो जाते हैं.
नगर निगम आम के अधिकारी आम लोगों की बात मानते नहीं और ना ही शिकायत का कोई प्लेटफार्म है इसलिए फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता से मांग की जाती है कि फटाफट निगम अधिकारियों को फोन करेंगे और यहाँ पर ढक्कन लगवाएं।
Post A Comment:
0 comments: