फरीदाबाद, 17 फ़रवरी: उपायुक्त यशपाल यादव ने NIT-3 के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल मार्गदर्शन, परामर्श और कल्याण क्लिनिक का उद्घाटन किया है.
आज जिले के सभी सरकारी स्कूलों में मेगा PTM का भी आयोजन किया गया था, NIT-3 के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में उपायुक्त ने मुख्य अतिथिः के तौर पर शिरकत की.
उपायुक्त ने बताया कि बाल मार्गदर्शन, परामर्श और कल्याण क्लिनिक में बाल शोषण के प्रति छात्राओं को जागरूक किया जाएगा और उन्हें मानसिक तौर पर मजबूत बनाया जाएगा ताकि अगर कोई अपराधी बच्चियों से छेड़छाड़ करे या उन्हें बुरी नीयत से देखें तो वह इसकी शिकायत कर सकें।
उपायुक्त ने मेगा पैरेंट टीचर मीटिंग के बारे में बताते हुए कहा कि छात्रों के अच्छे भविष्य और उनकी प्रगति के लिए पैरेंट टीचर मीटिंग बहुत जरूरी है, इससे पता चलता है कि पैरेंट स्कूल और अध्यापकों से क्या उम्मीद रखते हैं, अभिभावकों की उम्मीदों को पूरा करने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत जरूरी हैं, हमारी कोशिश है कि ऐसी मीटिंग सभी सरकारी स्कूलों में रखी जाए ताकि शिक्षा में सुधार किया जा सके.
Post A Comment:
0 comments: