Followers

कृष्णा कॉलोनी में दो बहनों पर हमला, दोनों बहनें घायल

faridabad-krishna-colony-priti-shah-and-her-sister-attached

फरीदाबाद:  दिनांक 9/2 /2020 को संस्था हरि मानव सेवा ट्रस्ट की अध्यक्ष प्रीति शाह के साथ सेक्टर 20 बी फरीदाबाद रेडिएशन ब्लू होटल के पीछे कृष्णा कलोनी में रहने बाले एक आदमी के कहने पर बाहर से बुलाये हुए 7 गुंडो ने उन के स्क्रैप के गोडाउन में जाकर के उन पर रॉड से जान लेवा हमला किया और पैसो की और गले में डाली चैन की छीना झपटी की जिस में वो 7 गुंडे सफल भी हो गए.

इस वारदात में प्रीति और उस की छोटी बहन को बहुत चोटे आई. उन की छोटी बहन का एक दाया घुटना डैमेज  हो गया और प्रीति के दाया हाथ डैमेज हो गया जिस के कारण दोनों बहनों के ओप्रेशन हुए और अभी तक हॉस्पिटल में इमरजैंसी में हैं। प्रशासन अभी भी सो रहा है। 

पीड़ित परिवार का कहना है कि इन्होने जो व्यान दिये उन में भी हेरा फेरी हुई जो प्रीति ने व्यान दिये वो लिखे नहीं गए. प्रीति को व्यान विना पढ़ाये ही उनसे साइन करवा लिया। जब हमें इस बात का पता चला तो हम लोग मंत्री जी के पास गए उन्होंने दुवारा प्रीति जी के बयान करवाने का अस्वाशन दिया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: