Followers

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के सामने रोड पर महीनों से भरा बदबूदार पानी, नेताओं अफसरों ने बंद की आँखें

faridabad-gandhi-colony-railway-road-sewerage-problem-no-action

फरीदाबाद, 11 फ़रवरी: फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के सामने रोड पर कई महीनों से गन्दा एवं बदबूदार पानी भरा है, करीब 400 मीटर एरिया में चलना मुश्किल है, आम राहगीर और रेलवे स्टेशन पर जाने वाले हजारों लोग रूमाल पर मुंह रखकर यहाँ से गुजरते हैं, नेताओं, अफसरों से कई बार शिकायत की गयी लेकिन सभी ने अपनी आँखें बंद कर रखी हैं, ऐसा लग रहा है कि नेताओं, अफसरों और भाजपा सरकार को जनता की कोई फिक्र ही नहीं है.

गांधी कॉलोनी स्थित रेलवे तोड़ पर टॉयलेट का गन्दा पानी जमा है, वाहन चलने पर पैदल राहगीरों पर बेहद बदबूदार पानी के छींटे भी पड़ते हैं लेकिन फरीदाबाद प्रशासन, उपायुक्त महोदय, नगर निगम किसी को जनता की कोई फिक्र नहीं है, सब अपनी मस्ती में मस्त हैं और जनता परेशान हो रही है.

यहाँ के दुकानदारों और आम लोगों ने कई बार भूख हड़ताल की लेकिन नेताओं और भाजपा सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा, ये पोस्टर यहाँ पर हमेशा लगा रहता है जिसमें लिखा है - पार्षद, विधायक और सांसद की सौगात, ओल्ड रेलवे स्टेशन रोड पर गंदे पानी से परेशान दुकानदार, यात्रीगण हुए परेशान, रोजगार हुआ ठप्प, किसी भी अधिकारी और नेता ने कोई सुनवाई नहीं की.


 
पानी तो अस्त व्यस्त था ही, लोग भी सड़ ही रहे हैं। 
ये नेता अधिकारी किस मिट्टी के बने हैं लोगों से बात हुई तो पता चला सीवर चोक है टायलेट की गंदगी घरों में और नालियों में जा रही है नालियाँ भर कर गलियों और सड़क पर बह रही हैं पिछले कई सालों से।।
 
आज रोजगार नही बचा वहां के दुकानदारों के पास न ही ईलाज कराने को पैसा ।।
किसी का बच्चा बीमार है किसी का बड़ा बूढ़ा लेकिन असहाय हो जिंदगी जी रहे हैं मजबूर हो चुके हैं ।।
जल्द से जल्द समस्या का समाधान न हुआ तो ये बहुत गंभीर बिमारियों को न्योता देगा।
अक्सर लोग रोड पर जलभराव से फिसल कर गिरते हैं और जगह जगह टूटे गढ्डो मे गिरने से कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं ।।
 
 
 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: