फरीदाबाद 8 फरवरी। आज बल्लभगढ़ में एक बड़ी दुर्घटना सामने आई. हरियाणा रोडवेज की बस हाईवे से उतरकर अचानक नहर में जा घुसी। बस का नंबर HR-38-T0801 है।
यह घटना गुड ईयर चौक से बल्लभगढ़ फ्लाईओवर के बीच में स्थित चावला कॉलोनी नहर में हुई। ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से बस को लाकर नहर में घुसा दिया।
चश्मदीदों के अनुसार ड्राइवर ने शायद शराब पी रखी थी। जिसकी वजह से उसने बस से अपना संतुलन खो दिया और बस नहर में जा घुसी. इस मामले में किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1045765429115373&id=278488865843037
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1045765429115373&id=278488865843037
Post A Comment:
0 comments: