Followers

बल्लभगढ़ में कैंटर पलटा तो राहगीरों ने लूटी शराब, पढ़ें पूरा मामला

faridabad-ballabhgarh-canter-accident-7-february

फरीदाबाद 7 फरवरी 2020। फरीदाबाद शहर के बल्लभगढ़ फ्लाईओवर से नीचे उतरते हुए आज आइसर कंपनी का एक कैंटर पलट गया जिसमें शराब की पेटियां भी भरी हुई थी। कैंटर पलटने के बाद शराब की पेटियां रोड पर बिखर गई।

रोड पर शराब की पेटियां देखकर राहगीरों के मन में लालच पैदा हो गया और लोगों ने शराब की पेटियों को उठाकर उसे घर ले जाना शुरू कर दिया और देखते देखते शराब की सभी पेटियां वहां से गायब हो गई।

कैंटर पलटने के काफी देर बाद इस घटना की सूचना पुलिस को मिल पाई. पुलिस के पहुंचने से पहले शराब की पेटियां गायब हो चुकी थी। कैंटर का नंबर  HR 38 02015 है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Ballabgarh

Post A Comment:

0 comments: