पलवल: जिले के अलीका गाँव में एक नंदी बाबा का 15 जनुवरी 2020 को निधन हो गया, नंदी बाबा को पूरा गाँव प्यार से भोला कहकर बुलाता था. भोला के निधन से पूरा गाँव दुखी हो गया और उनके अंतिम संस्कार में लोग रोते हुए दिखाई दिए, नंदी बाबा को नोटों की माला पहनाई गयी, 100 चद्दरें चढ़ाई गयीं।
पूरे रीति रिवाज के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और अब उनकी तेरहवीं पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है, कार्यक्रम गाँव वाले मिलकर कर रहे हैं.
गाँव के निवासी देवेंद्र ने बताया पूर्व में भोला गाँव के मंदिर में रहता था लेकिन गाँव वालों को भोला से इस कदर प्रेम हुआ कि मंदिर से उसे छोड़ दिया गया और भोला गाँव में ही घूम घूम कर रहने लगा, गाँव वाले उसे अपने बच्चे की तरह ही प्रेम करते थे, कुछ महीनों पहले भोला की कुछ सांडों से लड़ाई हो गयी, भोला को गंभीर चोट आयी, गाँव वालों ने भोला का इलाज कराने का पूरा प्रयास किया लेकिन 15 जनवरी को उसका निधन हो गया.
15 जनवरी को भोला का निधन होने के बाद पूरा गाँव शोक में डूब गया, भोला के पार्थिव शरीर का पूरे गाँव में चक्कर लगवाया गया और उसे रीति रिवाज के अनुसार दफनाया गया, अब उसकी मूर्ती बनाने की तैयारी चल रही है. तेरहवीं पर भी भंडारे का आयोजन हो रहा है.
Post A Comment:
0 comments: