फरीदाबाद: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ बसअड्डे का औचक निरीक्षण किया, उन्हें बताया गया था की कई अवैध बसें इस रुट पर चल रही हैं जो बसअड्डे का भी इस्तेमाल करती हैं.
मूलचंद शर्मा के छापे के दौरान 7 अवैध बसें पकड़ी गयीं और इन्हें डिपो के अंदर खड़ी करवा दिया गया. इन बसों के नंबर हैं - DL1-PC-5365, HR38Y-8151, HR38U-7843, UP85-AT-4597, UP81-BT-1212, HR69C-1368, HR-55A-4172.
अभी ये जानकारी नहीं मिल पायी है कि अवैध बस मालिकों के खिलाफ क्या कार्यवाही की गयी है. जल्द ही इस मामले में अपडेट किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: