फरीदाबाद: MCF अधिकारी अधिकतर समय तोड़ तोड़ के लिए नोटिस और पुलिस फाॅर्स के साथ पहुँचते हैं, इसके लिए बाकायदा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जाते हैं और उन्हीं की देख रेख में तोड़ फोड़ की कार्यवाही की जाती है लेकिन आज एक निगम अधिकारी ने बिना नोटिस के झाड़सेंतली गाँव में एक दुकान का हुलिया बिगाड़ दिया।
राजीव डागर ने बताया कि मेरी दूकान वैध है, हमारे पास दुकान के कागज़ हैं, मेरी 25/20 की दूकान है लेकिन मैंने 3 फ़ीट छोड़कर 22/20 में निर्माण किया है, उसके बावजूद निगम अधिकारी ने बिना नोटिस के पहुंचकर मेरी दुकान में तोड़ फोड़ कर दी और मुझे लाखों का नुकसान पहुंचा दिया। राजीव ने यह भी बताया कि यहाँ पर 50-60 दुकानें हैं लेकिन निगम अधिकारी ने सिर्फ मेरी दुकान तुड़वाई।
इस दौरान दुकानदार और निगम अधिकारी के बीच में तीखी बहस हुई, निगम अधिकारी ने कहा कि इस दुकान को अंदर घुसा दूंगा, फोन पर राजीव डागर ने कहा कि मैं इसके खिलाफ शिकायत करूंगा और कोर्ट में केस करूंगा।
Post A Comment:
0 comments: