फरीदाबाद: NIT-1, B-Block में एक कार पर बिजली का खंबा गिर गया जिसकी वजह से कार का पीछे का शीशा और पिछला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया.
HP पेट्रोल पंप के अपोजिट गली में यह हादसा हुआ, कार चालक को चोट नहीं आयी है, सैंट्रो कार साइड में पार्क की गयी थी.
फरीदाबाद में सैकड़ों खम्बे जर्जर हालत में हैं, इन्हें सही से जमीन में जमाया नहीं गया है जिसकी वजह से आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं. बिजली विभाग को इसपर ध्यान देना चाहिए।
Post A Comment:
0 comments: