Followers

नेशनल हाईवे के बीच में लगा ऊँचा बैरियर, अब कूदकर नहीं निकल पाएँगे लापरवाह पैदल लोग

faridabad-national-highway-high-divider-barrier-on-road-good-work

फरीदाबाद: हाईवे रोड को खूबसूरत और चौड़ा बनाने के बाद गाड़ियां पहले से अधिक रफ़्तार में दौड़ती हैं लेकिन पैदल चलने वाले लापरवाह लोग अपनी जान का रिष्क लेकर बीच में बैरियर पार करके रोड के दूसरी तरफ निकल जाते थे, इस हरकत से ना सिर्फ उनकी जान को खतरा रहता था, वाहन चालकों की जिंदगी को भी खतरा रहता था, पैदल चलते लोग दौड़कर रोड पार करते हैं और बैरियर पार करके रोड के उस पार निकल जाते हैं लेकिन अब ऐसा करना मुश्किल होगा।

हाईवे के डिवाइडर पर ऊंचा बैरियर लगाया जा रहा है, अब बैरयर को पार करके दूसरी तरफ जाना मुश्किल होगा इसलिए दुर्घटना से भी बचा जा सकेगा।

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने देर से सही लेकिन अच्छा काम किया है. अब लोग रिष्क लेने से बचेंगे और बैरियर पार करने का ख्याल अपने मन से निकाल देंगे। जनता के लिए सभी मेट्रो स्टेशन पर पैदल ओवरब्रिज बनाये गए हैं, जनता को उनका इस्तेमाल करके रोड को पार करना चाहिए।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: