Followers

सेक्टर-86 के होटल मालिक की शिकायत, दबंगों ने मुफ्त खाना ना देंगे पर किया हमला, रुपये भी छीने

faridabad-grill-darbar-hotel-attack-news-sector-86

फरीदाबाद: सेक्टर-86 के ग्रिल दरबार होटल के मालिक ने पुलिस में शिकायत दी है, 17 जनवरी की शाम को उनके होटल पर कुछ दबंगों ने हमला कर दिया, कैश काउंटर पर बैठे मालिक और अन्य स्टाफ की पिटाई की गयी और गल्ले में रखे करीब 50 हजार रुपये भी छीन लिए. यही नहीं होटल के काउंटर, लैपटॉप और अन्य कीमतों सामानों को तोड़ दिया गया.

खेड़ी पुल में इस वारदात के शिकायत दी गयी है, पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है, होटल मालिक के अनुसार  दबंग लोग मुफ्त में खाना पैक करवाना चाहते थे, जब उन्होंने मना कर दिया तो उनपर हमला कर दिया गया, उन्हें हेलमेट और लोहे की रॉड से पीटा गया. CCTV में वारदात कैद हो गयी.

इस मामले में शिकायतकर्ता दीक्षांत ने मीडिया को बताया कि इस हमले में कैश काउंटर पर बैठे उनके पिता और होटल में काम कर रहे उनके भाई को गंभीर चोट आयी है. दोनों का इलाज चल रहा है, शिकायतकर्ता ने मामले में कड़ी कार्यवाही की मांग की है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: