Followers

फरीदाबाद साइबर सेल ने क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट करने के नाम पर ठगी करने वाले अपराधी को दबोचा

faridabad-cyber-cell-arrested-criminal-involve-in-credit-card-pin-cheating

फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस साइबर सेल की टीम ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो क्रेडिट कार्ड का पिन जेनरेट करने के नाम पर लोगों से ठगी करता था.

शिकायतकर्ता हरिहर कुमार पुत्र बसन्तु निवासी गांव कलौरा तहसील चांद जिला कैमूर बिहार हाल किरायेदार मकान नंबर 296 गली नंबर 3 भगत सिंह कालोनी बल्लबगढ ने एक शिकायत दी कि उसने एक एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाया था जिसका कभी प्रयोग नही किया और ना ही कभी उसका पिन जनरेट कराया, फिर भी उसके खाते से 18 हजार रु. बिना उसकी मर्जी के घोखे से निकाल लिये गये। जिस पर साईबर अपराध शाखा की जांच उपरान्त मुकदमा नंबर 473 दिनांक 26.07.2019 जेर धारा 419, 420 भा.द.स. थाना सैक्टर 7 फरीदाबाद में अभियोग अकिंत किया गया। 
उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार मुकदमा की तफतीश सहायक उप निरीक्षक कैलाश, साईबर अपराध शाखा द्वारा अमल मे लाई गई। पुलिस आयुक्त के.के.राव, IPS ने इसे संज्ञान लेते हुए आरोपियो को जल्द पकडने के निर्देश दिए। जिसके उपरान्त लोकेन्द्र सिंह, IPS पुलिस उपायुक्त सैन्ट्रल, फरीदाबाद ने निरीक्षक संदीप मोर, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद के नेतृत्व मे अनुसंधान अधिकारी सहायक उप निरीक्षक कैलाश, सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, मु.सि. नरेश कुमार, मु.सि. चरण सिंह, मु.सि. देवेन्द्र, EHC रामानन्द की एक टीम का गठन किया गया। दिनांक 16.01.2020 को उपरोक्त साईबर टीम ने तकनीक का प्रयोग व कडी मेहनत से निम्नलिखित आरोपी को गिरफतार किया गया।

1. नितिन भारद्वाज पुत्र स्व. जगदीष भारद्वाज निवासी डी.सी. 554 डबुआ कालोनी, फरीदाबाद। 

अनुसंधान के दौरान तथ्य सामने आया कि उपरोक्त आरोपी व उसका साथी एक्सिस सिक्योरिटी लिमिटेड कम्पनी के माध्यम से एक्सिस बैंक सैक्टर 7, फरीदाबाद में फिल्ड बाय का काम करते थे जों क्रेडिट कार्ड बनवाने वाले व्यक्तियों से नये क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम पर काल करके कार्ड की सभी गुप्त जानकारिया व OTP धोखे से लेकर लोगों के खातो से पैसे निकाल लिया करते थे। आरोपी के साथी महेश इस तरह की कई वारदातों को अन्जाम दे चुका है।

बरामदगीः- 09 हजार रूप्ये। 

उपरोक्त आरोपी को बाद पुलिस रिमाण्ड 1 दिन माननीय अदालत के आदेशानुसार बन्द ज्यूडिशयल नीमका जेल कराया गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: