फरीदाबाद: फरीदाबाद में चोरियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, डबुआ पाली रोड पर आरा मशीन के सामने से एक सैंट्रो कार चोरी हो गयी. मुकेश गोयल ने इसकी FIR डबुआ थाने में दर्ज कराई है.
मुकेश गोयल ने बताया कि - दिनांक 21.01.2020 को मैने अपनी गाडी SANTRO NO HR-51-AA-7757 मार्का HYNDAI COLOR REAL EARTH को अपनी चाचा की आरा मशीन के सामने खडी करी थी जब मैने सुबह 22-01-2020 को आरा मशीन के सामने खडी की हुई गाडी को देखा तो वहां पर मौजुद नही थी जिसको मैने अब तक अपने तौर पर तलाश किया परन्तु मेरी गाडी मुझे नही.
डबुआ थाने में इसकी FIR दर्ज की गयी है, पुलिस ने कानूनी कार्यवाही की मांग की गयी है. मुकेश गोयल ने बताया कि उनकी कार चोरी होने से उन्हें दुःख हुआ है, पुलिस जल्द से जल्द उनकी कार को ढूंढने का प्रयास करे.
Post A Comment:
0 comments: