Followers

फरीदाबाद के कई संगठनों ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त से मिलकर की शाहीन बाग़ खाली कराने की अपील

delhi-shaheen-bagh-news-faridabad-dev-sena-gau-taksha-dal-bajrang-dal

फरीदाबाद: CAA और NRC के खिलाफ शाहीन बाग दिल्ली मे प्रदर्शन के बीच हुई हिंसा के बाद अब देश के लोगों और राष्ट्रिय संस्थाओं का सब्र का बांध टूट गया है। रास्ता बंद होने की वजह से परेशानी उठा रहे लोग औऱ राष्ट्रिय संस्थाओं ने भी सड़क पर उतरने का फैसला कर लिया है। 

शाहीन बाग़ रोड खाली कराने के लिए फरीदाबाद के देव सेना, गौ रक्षा हिन्दू दल, बजरंग दल, सर्व एकता मंच व अन्य कई संगठनों  ने दिल्ली पुलिस उपायुक्त से मिलकर उन्हें ज्ञापन देकर अपील की है. 

इस मामले में देश के सभी परेशान लोग और राष्ट्रिय संस्थायें करीब 41 दिन से बंद कालिंदी कुंज मार्ग को खुलवाने के लिए 2 फरवरी 2020 सुबह 9 बजे एक मार्च निकालने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: