Followers

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर DCP NIT अर्पित जैन ने की मीटिंग

dcp-nit-faridabad-ips-arpit-jain-meeting-for-surajkund-mela-2020

फरीदाबाद: दिनांक 16 जनवरी 2020 को पुलिस मेला अधिकारी डा० अर्पित जैन पुलिस उपायुक्त एनआईटी ने अपने कार्यालय में सूरजकुंड मेले की सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले पुलिसकर्मियों सख्यां  संबंधित मीटिंग की।

इस मीटिंग में अर्पित जैन के अलावा सहायक पुलिस आयुक्त सूरजकुंड, राजीव कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त एनआईटी, गजेंद्र शर्मा, फरीदाबाद सीपी कार्यालय के ओ आई  इंस्पेक्टर सुमन, सुरक्षा शाखा इंचार्ज इस्पेक्टर सतवीर  मौजूद रहे।

मेले में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर कितने जवानों की जरूरत होगी एवं सुरक्षा के मद्देनजर कौन-कौन से पॉइंट होंगे। इस बारे में विस्तार से चर्चा की गई।

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आयोजन  भारत सरकार  एवं हरियाणा सरकार  के द्वारा  किया जाता है  जिसमें  करीब  30 से अधिक देश इस मेले में  हिस्सा लेते हैं। यह मेला हर साल 1 फरवरी से शुरू होकर 15 /16 फरवरी  तक लगता है। जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लाखो लोग आते हैं।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: