Followers

लुटेरों का दुस्साहस, सेक्टर-31 में SBI ATM लूटने के लिए तोड़ा ताला, काटे CCTV के तार.. लेकिन

faridabad-sector-31-state-bank-of-india-loot-by-unknown-chor-news

फरीदाबाद: फरीदाबाद में चोरों का दुःसाहस इतना बढ़ गया है की बैंक में घुसकर एटीएम में रखे पैसे लूटने के प्रयास किये जा रही हैं. कल रात लुटेरों ने सेक्टर-31 लाजवंती कंपलेक्स में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया का ताला तोड़ लिया और ATM को लूटने का प्रयास किया।

लुटेरे ATM लूटने की पूरी तैयारी करके आये थे. ताला तोड़ने के बाद CCTV के तार काट दिए गए ताकि पहचाने जाने का कोई रास्ता ना बचे, दो चोरों ने अपने चेहरे पर नकाब डाल रखा था जिनकी फोटो बाहर के CCTV में कैद हो गयी.

जैसे ही लुटेरे ATM के अंदर घुसे और ATM को लूटने की कोशिश की, उन्हें ATM खराब है का बोर्ड दिख गया. दरअसल यह ATM खराब था, चोरों ने सोचा की ATM के अंदर पैसे नहीं होंगे इसलिए वह ATM को बिना लूटे चले गए. यह वारदात 12 बजे रात की है.

atm-loot-in-faridabad

फरीदाबाद पुलिस को ऐसे लुटेरों पर जरूर कार्यवाही करनी चाहिए। चोरों की आधी तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी हैं लेकिन उन्होंने नकाब बाँध रखा है. 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: