फरीदाबाद: दयालपुर गाँव में एक 20 वर्षीय युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. युवक का नाम अंकुश बताया जा रहा है जो अपने मामा के यहाँ रहता था.
प्रथम सूचना के अनुसार अंकुश रात 3 बजे गेंहु के खेतों की सिंचाई करने गया था, सुबह उनकी लाश खेत पर ही मिली और बगल में कट्टा दिखाई दिया।
ऐसा भी कहा जा रहा है की अंकुश ने खुद को गोली मारी है लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है. अंकुश अपने मामा राजपाल और तेजबीर के घर रहता था. जुन्हैड़ा मोड़ पर इनका मकान है. अंकुश कई वर्षों से अपने मामा -नाना के साथ रहता था और यहीं पर पढ़ाई करता था.
Post A Comment:
0 comments: