Followers

पेंशन सम्बंधित समस्याओं के समाधान के लिए मानीटरिंग टीम का किया गया गठन

dc-atul-kumar-constitute-monitoring-team-for-pension-problem-news

फरीदाबाद, 26 दिसम्बर। उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिला में सरकार के दिशा-निर्देशों अनुसार सेवा निवृत्त कर्मचारियों और अधिकारियों की पैंशन संशोधन के सम्बन्ध में एक मानीटरिंग टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि किसी सेवा निवृत्त कर्मचारी या अधिकारी को उसकी पैंशन संशोधन के सम्बन्ध में कोई परेशानी है तो वह जिला स्तर पर बनाईं गई कमेटी से सम्पर्क कर अपनी पैंशन सम्बंधित मामलों का हल निकलवाए । 
   
जिला स्तर पर इस कमेटी में लेखा अधिकारी नगर निगम सतीश कुमार, लेखा अधिकारी उपायुक्त कार्यालय रवि कुमार शर्मा, लेखा अधिकारी एचएसवीपी अजमेर सिंह और लेखा अधिकारी ईएसआई श्री सीमान्त मंगला की नियुक्ति की गई है।
   
उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने सरकार के दिशा-निर्देशानुसार अपना पैंशन संशोधन सम्बंधित केस महालेखाकार की सेवा मे नहीं भेजे हैं तो वे अपने पैंशन सम्बंधित मामलों को डीडीओ के माध्यम से जिला स्तरीय कमेटी से सम्पर्क कर सकते हैं । उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार महानिदेशक खजाना एवं लेखा विभाग द्वारा यह कार्य आगामी एक माह में पूरा करना सुनिश्चित करना है ।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: