Followers

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने वाहन चोर अरशद को दबोचा, 4 लाख रुपये भी बरामद

crime-branch-sector-30-arrested-vahan-chor-arshad-news-in-hindi

फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 की टीम ने शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर चार वारदातों को सुलझाया है आरोपी अरशद पुत्र यासीन निवासी गांव टिकरी खेडा थाना धौज फरीदाबाद ने पूछताछ पर बतलाया कि आरोपी चोरी की गाड़ियां खरीद कर दिल्ली में कबाड़ियों को बेचता था।

सीआईए 30 द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपी शौकीन, गौरव, संजीव व परवेज उर्फ बोलर से खरीद कर बेचा था आरोपी अरशद को मुखबिर खास  की सूचना पर सै० 29  फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया है जो आज आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाकर आरोपी को नीमका जेल बन्द किया गया.

आरोपी से गाड़ियों को बेचकर प्राप्त की गई रकम से 4 लाख रुपये बरामद किए गए है थाना आदर्श नगर, सेक्टर 8, सै० 58 और  थाना मुझेसर  सहित चोरी की  चार वारदात सुलझाई गई है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: