Followers

युवक को अगवा करके हाथ-पैर तोड़कर बोले बदमाश, पुलिस हमारी जेब में है, अब तक किसी की गिरफ्तारी नही

faridabad-baselva-colony-sunil-kidnapping-old-faridabad-police-no-action

फरीदाबाद, 28 नवंबर: फरीदाबाद में कुछ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि किसी को भी अपहरण करके उसके हाथ पैर तोड़ देते हैं, यही नहीं ये लोग पुलिस को अपने जेब में बताकर कहते हैं - जाओ कर लो FIR, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, पुलिस हमारी जेब में है.

फरीदाबाद में बसेलवा कॉलोनी के रहने वाले सुनील नाम के युवक को 20 नवंबर को अपहरण कर लिया गया, उसे खेड़ी में सूनसान जगह पर ले जाकर दोनों हाथ पैर तोड़ डाले गए. कई जगह चाकुओं से वार किया गया. सुनील को अधमरा हालत में छोड़कर बदमाश फरार हो गए, आठ दिन बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफतार नहीं कर पायी है, पीड़ित युवक और उसका परिवार परेशान हैं, उनका कहना है कि बदमाशों की तरफ से अभी भी धमकियाँ मिल रही हैं, हमें जान से मार दिया जाएगा। ओल्ड फरीदाबाद थाने की पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है, जब हम पुलिस के पास जाते हैं तो हमें संतोष जनक जवाब भी नहीं दिया जाता।

इस मामले में पुलिस ने FIR नंबर 402, IPC की धारा 148, 149, 323, 365, 506 के तहत दर्ज की है, पीड़ितों ने बताया कि आरोपियों ने योजना बनाकर 15 लोगों ने अपहरण और जान से मारने की नीयत से वारदात को अंजाम दिया था लेकिन पुलिस ने ना धारा 307 लगाई और ना ही 120B जोड़ी, यही नहीं पीड़ित का 18 हजार रुपये का मोबाइल फोन और कुछ कैश भी छीना गया लेकिन पुलिस ने धारा 379B भी नहीं जोड़ा। पीड़ितों ने मामले में ठोस क़ानूनी कार्यवाही करने, आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और अपनी जान-माल की हिफाजत करने की गुहार लगाई है.

कौन हैं आरोपी

FIR में दी गयी सूचना के मुताबिक - छोटे उर्फ़ गौरव निवासी बल्लभगढ़, नीरज गाँव दयालपुर, पंकज निवासी दौलताबाद, नितिन सैनी निवासी सेक्टर-62 बल्लभगढ़ एवं उनके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था.

वारदात का विवरण

उपरोक्त आरोपी सुनील का रामा स्वीट्स के पास से अपहरण करके एक कार में डालकर गाँव खेड़ी ले गए जहाँ उन्होंने रॉड, छुरी एवं डंडों से बहुत ज्यादा मारपीट की, दोनों हाथों एवं दोनों पैरों में बहुत ज्यादा चोटें मारी गयी है और जान से मारने की धमकी दी गयी है. वारदात में गंभीर रूप से घायल सुनील का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. देखें वीडियो -

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: