Followers

चुनाव से 2 दिन पहले मूलचंद शर्मा ने खोद दी नगेंदर भड़ाना की गोभी, वरना उनकी भी होती जीत

why-nagender-bhadana-lost-in-nit-vidhansabha-faridabad-news

फरीदाबाद, 27 अक्टूबर: ऐसा कोई सपने में भी नहीं सोच सकता कि एक भाजपा प्रत्याशी अपने क्षेत्र में विकास की तारीफ करे लेकिन दूसरे भाजपा प्रत्याशी के क्षेत्र में विकास की गोभी खोदे लेकिन फरीदाबाद में ऐसा ही हुआ।

बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा अपने क्षेत्र में विकास की तारीफ करने के लिए पडोसी विधानसभा क्षेत्र NIT में विकास की गोभी खोदते थे। जनता से कहते थे - NIT खुदी पड़ी है सारी लेकिन बल्लभगढ़ की जनता है भाग्यशाली।

चुनाव से दो दिन पहले मूलचंद शर्मा का वीडियो वायरल हुआ जो NIT के भाजपा प्रत्याशी नगेंदर भड़ाना के लिए बहुत ही नुकसानदायक साबित हुआ और 3242 वोटों से उनकी हार हो गई।

बात दरअसल ये हुई कि, नगेंदर भड़ाना ने अपने क्षेत्र में विकास कराने का कफी प्रयास किया। उन्होंने सीवर लाइन बिछाने के लिए कई कॉलोनियों की सड़कों को खुदवा दिया लेकिन रोड बनाने में कुछ देरी हो गयी, कई कॉलोनियों में जलभराव की समस्या पैदा हो गयी कर कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को मुद्दा मिल गया। 

इतना तो सब समझते हैं कि विपक्षी नेता सत्ताधारी नेता के काम की तारीफ नहीं करते लेकिन जब सत्ताधारी विधायक ही कह रहा है कि - NIT तो खुदी पड़ी है सारी। तो जनता यकीन करेगी ही। देखें वीडियो - 



यह वीडियो इतना अधिक वायरल हुआ कि देखते ही देखते नगेंदर भड़ाना की गोभी खुद गयी और कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा की जीत हो गयी। कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा अपनी जीत के लिए बल्लभढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा को धन्यवाद बोलना चाहिए। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

NIT Faridabad

Politics

Post A Comment:

0 comments: