फरीदाबाद, 8 अक्टूबर: अगर फरीदाबाद विधानसभा की जनता से पूछा जाता है कि लखन सिंगला जैसे दमदार नेता के खिलाफ भाजपा से मजबूत प्रत्याशी कौन होता तो हर किसी का यही जवाब आता है कि विपुल गोयल ये सीट आसानी से जीत लेते लेकिन अब लोग कह रहे हैं कि यह सीट लखन सिंगला आसानी से जीत जाएंगे, नरेंद्र गुप्ता कहीं पर भी लड़ाई में नहीं हैं. अगर नरेंद्र गुप्ता की हार हुई तो जनता में ये सन्देश जरूर जाएगा कि अगर यहाँ से विपुल गोयल खड़े होते तो यह सीट भाजपा की झोली में होगी। विपुल गोयल का टिकट कटने के बाद बहुत सारे लोग लखन सिंगला का समर्थन करने लगे हैं।
अब सवाल ये है कि अगर फरीदाबाद विधानसभा से लखन सिंगला की जीत हुई तो यहाँ पर विपक्ष की भूमिका कौन निभाएगा, उद्योगपति नरेंद्र गुप्ता तो फिर से अपने उद्योग में लग जाएंगे, ऐसे में जरूरत के समय जनता की मदद कौन करेगा। जरूरत पर जनता विपुल गोयल को ही याद करेगी।
विपुल गोयल ने इशारा किया है कि वह जनता के साथ हमेशा खड़े रहेंगे, चाहे पार्टी की जीत हो या हार हो, अगर भाजपा उम्मीदवार की जीत हुई तो वह पार्टी का काम करते रहेंगे, अगर किसी और पार्टी की जीत हुई तो वह मुसीबत में जनता के साथ खड़े रहेंगे। विपुल गोयल के समर्थकों ने एक वीडियो भी वायरल किया है जिसमें कहा गया है - भाइयों मन्ने भूल ना जाइयो तुम, मेरे हक़ में रहियो तुम.
इसका मतलब - मुझे भले ही टिकट ना मिली हो, मुझे आप लोग मत भूलना और हमेशा साथ खड़े रहना।
Post A Comment:
0 comments: