फरीदाबाद, 8 अक्टूबर: मुसीबत में ही अच्छे, सच्चे और महान नेताओं की पहचान होती है, कुछ नेता टिकट ना मिलने पर अपनी ही पार्टी के खिलाफ बगावत कर देते हैं, ऐसे लोग अपनी ही पार्टी के खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी शुरू कर देते हैं, कई लोग पीठ में छूरा घोंपने का प्रयास करते हैं लेकिन पृथला के पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा ने ऐसा कुछ नहीं किया, कल उनका नाम भाजपा के अच्छे, सच्चे और महान नेताओं में शामिल हो गया।
टेकचंद शर्मा को पृथला विधानसभा से भाजपा की टिकट मिलने के पूरे पूरे चांस थे लेकिन गणित उनके लिए फिट नहीं बैठ रहा था, नयनपाल रावत भी लगातार तीन बार चुनाव हार चुके हैं इसलिए भाजपा ने संगठन जिला महामंत्री सोहनपाल छोकर को पृथला से उम्मीदवार बनाया है.
वैसे टिकट तो टेकचंद शर्मा की कटी है क्योंकि वह विधायक थे लेकिन बगावत नयनपाल रावत ने कर दी है और पार्टी के खिलाफ अनाप शनाप बयानबाजी कर रहे हैं.
नयनपाल रावत ने बगावत करके खुद को स्वार्थी नेता साबित कर दिया लेकिन टेकचंद शर्मा ने पार्टी के साथ रहकर अच्छा, सच्चा और महान नेता साबित कर दिया। कल उन्होंने अपने सीकरी कार्यालय में एक सभा का आयोजन करके अपने समर्थकों को बुलाया और भाजपा प्रत्याशी सोहनपाल छोकर का खुलकर साथ देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि टिकट मिलना भाग्य के हाथों में होता है, टिकट ना मिलने का ये मतलब नहीं है कि हम पार्टी से बगावत कर दें, पीठ में छूरा भोंक दें, हमने आज तक ऐसा नहीं किया, भाजपा सरकार ने हमारे पांच साल के कार्यकाल में पृथला विधानसभा के विकास के लिए 2500 करोड़ रुपये दिए, हमारा फर्ज बनता है कि हम भाजपा के साथ रहें और एक कार्यकर्ता की तरह कार्य करें।
उन्होंने अपने समर्थकों से अपील करते हुए कहा कि 21 अक्टूबर को सब कोई कमल का बटन दबाओ और सोहनपाल छोकर जी को जिताओ, सब कोई जातिवाद भूल जाओ, हमारा एक ही लक्ष्य होना चाहिए - पृथला का विकास।
उन्होंने सोहनपाल छोकर से कहा कि आज से हमारे कार्यकर्ता आपके साथ काम करेंगे, आप भी इनका ध्यान रखना, अगर आपको कहीं पर भी इनके पसीने की जरूरत पड़ेगी तो ये आपके लिए अपना खून बहा देंगे।
उन्होंने इशारों इशारों में नयनपाल रावत पर हमला बोलते हुए कहा - कुछ लोग टिकट ना मिलने पर रो रहे हैं और तीन चार करोड़ रुपये इकठ्ठा कर लिए हैं। ये लोग जातिवाद फैला रहे हैं लेकिन हम ऐसा नहीं करते, हमने आजतक किसी के साथ धोखा नहीं किया। देखें वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: