Followers

मुझे बहुत प्रेम और स्नेह करती है मेरे क्षेत्र की जनता, मैं आपका हमेशा रहूंगा ऋणी: ललित नागर

congress-candidate-tigaon-lalit-nagar-may-win-election-2019-news

फरीदाबाद, 9 अक्टूबर: तिगांव विधानसभा के विधायक और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार ललित नागर को आज जतना का भारी समर्थन मिला जोड़े देखकर ललित नागर खुद को भावुक होने से नहीं रोक सके.

तिगांव क्षेत्र में पैदल यात्रा प्रारम्भ कर लोगो से घर घर जा कर आशीर्वाद लिया, सभी का स्नेह मेरे लिए बहुत ही सौभाग्यपूर्ण है, मेरे क्षेत्र की जनता मुझे कितना प्यार करती है सदैव जब भी मै इनके द्धार पर गया हू, मुझे हमेशा आशीर्वाद मिला मै और मेरा परिवार इन सभी का सदैव ऋणी रहूँगा।

उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या का निदान होगा - जुबा पर ललित और पंजा निशान होगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा में राजेश नागर वर्सेस ललित नागर के बीच में मुकाबला है, राजेश नागर 2014 में चुनाव हार चुके हैं, ललित नागर विधायक बने लेकिन उनकी पार्टी की सरकार नहीं बनी, उसके बावजूद भी ललित नागर ने एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई है, यही वजह है कि भाजपा ने तिगांव क्षेत्र में भी अरबों रुपये के विकास कार्य शुरू कराए ताकि ललित नागर को कमजोर किया जा सके, अगर ललित नागर की फिर से जीत हुई तो भाजपा फिर से उन्हें कमजोर करने के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्य शुरू करवाएंगी, मतलब ललित नागर का जीतना तिगांव की जनता के लिए फायदेमंद हो सकता है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: