बल्लभगढ़, 8 अक्टूबर: बल्लभगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे दीपक चौधरी भाजपा प्रत्याशी पर भी भारी पड़ रहे हैं, शायद इसीलिए बल्लभगढ़ में प्रधानमंत्री मोदी की रैली करवाई जा रही है लेकिन जनता में दीपक चौधरी के प्रति प्रेम और समर्थन बढ़ता ही जा रहा है, दीपक चौधरी का चुनाव चिन्ह गैस सिलेंडर है।
कल दीपक चौधरी ने वार्ड नंबर 37 की नाहर सिंह कॉलोनी में एक छोटी सी सभा की जो जनसैलाब में बदल गयी. दीपक को समर्थन देने के लिए हजारों लोग इकठ्ठे हो गए और उन्हें बल्लभगढ़ का अगला विधायक बनाने का भरोसा दिया।
जनता से मिले भारी जनसमर्थन के लिए दीपक चौधरी ने सबका आभार जताया और कहा कि अगर मुझे बल्लभगढ़ की जनता की सेवा करने का मौक़ा मिला तो शिकायत का मौका नहीं दूंगा।
Post A Comment:
0 comments: