फरीदाबाद, 8 अक्टूबर: लखन कुमार सिंगला के अंदर विधायक बनने की जिद और जूनून है इसीलिए वह पिछले 10 वर्षों से लगातार मेहनत और संघर्ष कर रहे हैं, पिछली बार उन्हें बल्लभगढ़ विधानसभा से टिकट मिली थी लेकन वह चुनाव हार गए थे, चुनाव हारने के बाद ना तो उनकी जिद ख़त्म हुई कर ना ही जूनून ख़त्म हुआ, उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा से तैयारी शुरू की, उन्होंने पहले टिकट लेने का लक्ष्य तय किया जिसे उन्होने पा लिया।
लखन सिंगला की जिद और जूनून की वजह से भगवान् भी उनके आगे झुक गए, किस्मत ने उनका ऐसा साथ दिया कि विपुल गोयल जैसे मजबूत नेता की टिकट कट गयी और जनता से दूर रहने वाले बड़े उद्योगपति नरेंद्र गुप्ता को भाजपा की टिकट दे दी गयी, अगर जनता के बीच में रहने वाले किसी मामूली कार्यकर्ता को भी टिकट दे दी जाती तो लखन का रास्ता मुश्किल हो सकता था लेकिन जनता से विल्कुल कट चुके नेता को टिकट दे दी गयी.
किस्मत लखन सिंगला के साथ है, उन्हें भरपूर समर्थन भी मिल रहा है, हो सकता है कि इस चुनाव में उन्हें जनता का आशीर्वाद मिले और वह फरीदाबाद - 89 के अगले विधायक बन जाएं लेकिन इसके लिए लखन सिंगला को मेहनत जारी रखनी होगी क्योंकि जान पहचान बढ़ाने के लिए नरेंद्र गुप्ता भी सोशल मीडिया और फेसबुक का सहारा ले रहे हैं। वह हर वो तिकड़म अपना रहे हैं जिसे जरिये जल्द से जल्द प्रसिद्धि हासिल की जा सकती है।
Post A Comment:
0 comments: