फरीदाबाद, 8 अक्टूबर: आप प्रत्याशी धर्मबीर भड़ाना के लिए कांग्रेस पार्टी ने बड़खल विधानसभा में बहुत बढ़िया काम किया है, जनता से दूर रहने वाले, अपने काम में मस्त रहने वाले पूर्व मंत्री के बेटे विजय प्रताप सिंह को टिकट दी गयी है, पिछले पांच वर्षों में जनता की समस्या उठाते हुए उन्हें शायद ही किसी ने देखा होगा।
लेकिन, अगर आप फरीदाबाद के निवासी हैं या बड़खल विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं तो आपको याद होगा, विधायिका से परेशान लोगों ने हमेशा धमबीर भड़ाना को याद किया, जनता ने धर्मबीर भड़ाना को जहाँ भी बुलाया, वो तुरंत वहां पहुंचे और जनता का साथ दिया, चाहे बिजली मांगने के लिए लोगों को जेल भेजा गया हो, NIT-2 वार्ड 12 में हजारों परिवारों को उजाड़ने का प्रयास किये जाने का मामला हो, धर्मबीर भड़ाना हर जगह विधायिका के खिलाफ आवाज उठाते रहे और जनता के साथ खड़े रहे.
लेकिन, अगर आप फरीदाबाद के निवासी हैं या बड़खल विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं तो आपको याद होगा, विधायिका से परेशान लोगों ने हमेशा धमबीर भड़ाना को याद किया, जनता ने धर्मबीर भड़ाना को जहाँ भी बुलाया, वो तुरंत वहां पहुंचे और जनता का साथ दिया, चाहे बिजली मांगने के लिए लोगों को जेल भेजा गया हो, NIT-2 वार्ड 12 में हजारों परिवारों को उजाड़ने का प्रयास किये जाने का मामला हो, धर्मबीर भड़ाना हर जगह विधायिका के खिलाफ आवाज उठाते रहे और जनता के साथ खड़े रहे.
एक बार तो धर्मबीर भड़ाना पर FIR हो गयी, उन्हें जेल भेजने का प्रयास किया गया। मतलब उन्होंने पांच साल तक शासन, प्रशासन और विधायिका के खिलाफ जमकर लोहा लिया।
अगर बड़खल विधानसभा में देखा जाए तो धर्मबीर भड़ाना और सीमा त्रिखा के बीच ही मुकाबला है, कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह लड़ाई में विल्कुल भी नहीं हैं, उन्होंने पांच साल तक जनता की किसी भी समस्या के खिलाफ आवाज नहीं उठायी, ना तो उन्हें किसी प्रदर्शन में देखा गया, ना धरने में देखा गया, ना अच्छे बुरे में देखा गया। कुछ लोगों को लग रहा है कि विजय प्रताप और सीमा त्रिखा के बीच लड़ाई है लेकिन जनता इतनी भी मूर्ख नहीं है कि जनता से दूर रहने वाले नेता को वोट दे.
बड़खल विधानसभा में सिर्फ धर्मबीर भड़ाना और सीमा त्रिखा के बीच जंग होगी, सीमा त्रिखा से नाराज लोग धमबीर भड़ाना को ही वोट देना चाहेंगे क्योंकि पांच साल तक जनता के अच्छे-बुरे में साथ खड़ा रहने वाले नेता को लोग निराश नहीं करेंगे। धर्मबीर भड़ाना आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी हैं, उनका चुनाव चिन्ह झाड़ू है.
वैसे ऑनलाइन पोल में भी धर्मबीर भड़ाना सीमा त्रिखा पर बहुत भारी पड़े थे, हमने ऑनलाइन सर्वे किया जिसमें पाठकों से पूछा - अगर #SeemaTrikha को फिर मिलेगी बडखल से #BJP टिकट तो Dharambir Bhadana हारेंगे या जीतेंगे.
जवाब में 63 फ़ीसदी वोटरों ने धर्मबीर भड़ाना का समर्थन किया जबकि सिर्फ 37 फ़ीसदी वोटरों ने सीमा त्रिखा का समर्थन किया.
Post A Comment:
0 comments: