फरीदाबाद, 18 अक्टूबर: ललित नागर को तिगांव विधानसभा में हराने के लिए भाजपा ने पूरा जोर लगा दिया है, अब तक मोदी, खट्टर, अमित शाह, स्मृति ईरानी और मनोज तिवारी से रैलियां करवाई जा चुकी हैं लेकिन ललित नागर की जड़ें उखाड़ने में भाजपा नाकाम साबित हो रही है, भाजपा जितना अधिक जोर लगा रही है उतना ही ललित नागर को फायदा हो रहा है और उनका कद लगातार बढ़ता जा रहा है।
अब तिगांव की जनता सोचने लगी है कि ललित नागर बहुत बड़ा नेता है इसीलिए भाजपा ने उसे हराने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। भाजपा के लिए अच्छा ये होता कि किसी एक बड़े नेता की रैली करवा दी जाती लेकिन यहाँ पर कभी मुख्यमंत्री मनोहर को बुलाया जाता है, कभी अमित शाह को, कभी स्मृति ईरानी को, कभी मनोज तिवारी को और कभी किसी और लोग। अब तक ये देखा गया है कि इनमें से कोई एक नेता ही माहौल को बदल देता है लेकिन यहाँ पर किसी का बस ही नहीं चल रहा है।
जनता सोच रही है कि भाजपा की यहाँ पर दाल नहीं गल रही है इसीलिए तमाम बड़े नेताओं को बुलाया जा रहा है। ललित नागर भी इसका फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं ने सारी ताकत तिगांव में ही लगा रखी है, पूरा हरियाणा पड़ा है लेकिन इन्हें प्रचार करने के लिए और जगह नहीं दिखाई पड़ रही है।
ऐसा नहीं है कि ललित नागर अकेले ही प्रचार कर रहे हैं, उनके प्रचार में भी आज सचिन पायलट आ रहे हैं। अब देखते हैं कि ललित नागर दोबारा विधायक बनते हैं या बाजी भाजपा के हाथों में आती है।
Post A Comment:
0 comments: