Followers

तीसरे चौथे स्थान पर चल रहे नयनपाल रावत ने शुरू किया एक और इमोशनल ड्रामा

prithla-candidate-nayanpal-rawat-threaten-public-for-suicide-after-loss

फरीदाबाद, 18 अक्टूबर: भाजपा से बगावत करके पृथला विधानसभा से आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे नयनपाल रावत ने पृथला विधानसभा की जनता को आत्महत्या की धमकी दी है।

उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि अगर आपने मुझे वोट देकर चुनाव नहीं जिताया तो इस दीवाली पर मेरी अर्थी निकलेगी।

नयनपाल रावत ने इस सन्देश के माध्यम से पृथला विधानसभा की जनता को इमोशनल ब्लैकमेल करने का प्रयास किया है जो चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता के भी खिलाफ है।

जब इस मामले में पृथला विधानसभा के कुछ मतदाताओं से बातचीत की गयी तो लोगों ने कहा कि रोने धोने और आत्महत्या की धमकी देने पर हम लोग वोट नहीं देंगे, हम तो समाजसेवा और विकास के नाम पर वोट देंगे।

अब देखते हैं कि नयनपाल रावत का यह इमोशनल ड्रामा काम आता है या पृथला की जनता अपने भविष्य के बारे में सोचकर भाजपा या अन्य उम्मीदवार को वोट देती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा ने नयनपाल रावत को छह साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है। वैसे तो  नयनपाल रावत तीसरे या चौथे स्थान पर चल रहे हैं लेकिन यह इमोशनल ड्रामा करके उन्होंने पृथला की जनता को एक बार फिर से इमोशनली ब्लैकमेल करने का प्रयास किया है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: