Followers

नीरज शर्मा के लिए बन गया एकतरफा माहौल तो उड़े विरोधियों के होश, Whatsapp पर किया फेक ऑडियो वायरल

nit-vidhansabha-news-fake-audio-viral-of-neeraj-sharma-exposed

फरीदाबाद, 18 अक्टूबर: NIT 86 विधानसभा में पंडित शिवचरण लाल शर्मा के लाल नीरज शर्मा के पक्ष में एकतरफा माहौल बन रहा है, ये देखकर दूसरे प्रत्याशी घबरा गए हैं और नीरज शर्मा को बदनाम करने के लिए एक फेक ऑडियो तक वायरल कर रहे हैं। 

इस फेक टेप में कोई बुकी से बातचीत कर रहा है और उससे रेट पूछ रहा है, फेक ऑडियो बनाने वालों ने इसमें नीरज शर्मा की फोटो जोड़ रखी है ताकि जनता को लगे कि बुकी से नीरज शर्मा ही बात कर रहे हैं। 

जब नीरज शर्मा से इस बारे में बातचीत की गयी तो उन्होंने कहा कि NIT विधानसभा की जनता ने उन्हें एकतरफा आशीर्वाद देने का मन बना लिया है इसलिए दूसरे प्रत्याशी क्षणयन्त्र करके उन्हें बदनाम करना चाहते हैं लेकिन NIT की जनता समझदार है। जनता को पता है कि पंडित परिवार ने हमेशा जनता की सेवा की है और हर तरह से बेदाग़ है। 

नीरज शर्मा ने कहा कि विरोधी लोग जितनी साजिशें करेंगे जनता हमें उतना ही आशीर्वाद देगी। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीरज शर्मा कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने जनता से पंजे का बटन दबाकर उन्हें जिताने की अपील की है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: