Followers

राजेश नागर के लिए मैदान में उतरकर स्मृति ईरानी ने कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर का बढ़ाया हौसला

smriti-irani-appeal-to-vote-for-rajesh-nagar-tigaon-against-lalit-nagar

फरीदाबाद, 10 अक्टूबर: जब नेता मजबूत होता है तो उसे हराने के लिए बड़े बड़े सूरमाओं को मैदान में उतरना ही पड़ता है, कांग्रेस प्रत्याशी ललित नागर तिगांव में इतने मजबूत नेता हैं कि उन्हें हराने के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खुद मैदान में उतरना पड़ा, आज तिगांव विधानसभा में यही सन्देश गया है जिसकी वजह से ललित नागर का हौसला पहले से भी मजबूत हुआ है, ललित नागर ने कहा कि अब अगर मोदी भी भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने आ जायँ तो भी तिगांव की जनता का मन नहीं बदलेगा क्योंकि तिगांव की जनता मुझे जितना स्नेह करती है उसे सिर्फ मैं जानता हूँ, तिगांव की जनता मुझे फिर सेवा का मौका देगी और मैं जनता की आवाज उठाने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दूंगा। 

आपको बता दें कि भाजपा ने तिगांव विधानसभा में हारे हुए पूर्व उम्मीदवार राजेश नागर को फिर से उम्मीदवार बनाया है, पहले केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के बेटे देवेंद्र चौधरी को टिकट की उम्मीद थी तो लग रहा था कि यह सीट भाजपा के कब्जे में आ जाएगी लेकिन वंशवाद की नीतियों की वजह से देवेंद्र चौधरी को टिकट नहीं मिला, ललित नागर के समर्थकों ने उसी दिन से लड्डू बांटना शुरू कर दिया था जिस दिन राजेश नागर को टिकट मिली थी क्योंकि ललित नागर के समर्थकों का कहना है कि 24 अक्टूबर को जब नतीजे आएंगे तो 10 बजे से पहले ललित नागर की जीत तय हो जाएगी। 

बड़े बड़े भाजपा नेता भी जानते हैं कि ललित नागर जैसे दिग्गज नेता को हराना आसान नहीं है इसलिए राजेश नागर के लिए वोट मांगने अब बड़े बड़े केंद्रीय मंत्री भी आने लगे हैं। आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तिगांव अनाज मंडी में राजेश नागर के लिए वोट मांगे, 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी बल्लभगढ़ में रैली करके भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। 

क्यों मजबूत दिखाई दे रहे हैं ललित नागर

पिछले पांच साल प्रदेश में भले ही कांग्रेस की सरकार नहीं थी लेकिन ललित नागर ने भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाई, उनके प्रभाव को समझते हुए भाजपा ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये का विकास करवाया ताकि उनसे सीट छीनी जा सके। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर अपने बेटे देवेंद्र चौधरी को चुनाव लड़वाना चाहते थे इसलिए उन्होंने भी करोड़ों रुपये के विकास कार्य करवाए ताकि ललित नागर का असर कम हो सके लेकिन ललित नागर का असर कम नहीं हो सका। तिगांव विधानसभा की जनता भी इस बात को समझती है कि ललित नागर की वजह से ही भाजपा ने विकास कार्य शुरू करवाए हैं. अब देखना है कि 21 अक्टूबर को तिगांव की जनता उन्हें घर बिठाती है या दोबारा मौका देती है। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Election

Faridabad News

Politics

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: